spot_img

Varanasi : बीएचयू महिला महाविद्यालय में साइबर हट का उद्घाटन,परामर्श प्रकोष्ठ की शुरुआत

वाराणसी : 78वें स्वतंत्रता दिवस से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कई नई शुरूआत हुई। परिसर स्थित महिला महाविद्यालय में साइबर हट की औपचारिक शुरुआत छात्राओं ने की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की पहल पर साइबर हट का फीता छात्राओं ने ही काट कर की। साइबर हट से छात्राएं तकनीकी साक्षरता की ओर कदम बढ़ाएंगी।

कुलपति प्रो.जैन ने छात्राओं को तकनीकी ज्ञान से लैस करने पर विशेष ज़ोर दिया। हट में 30 से अधिक कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं, जिनमें उच्च गति का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। यह सुविधा छात्राओं को मौजूदा दौर के अनुरूप अपने डिजिटल कौशल में वृद्धि तथा आधुनिक तकनीकों से अवगत होने का अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे पेशेवर व कॅरियर संबंधी आवश्यकताओं के मुताबिक स्वयं को तैयार कर पाएंगी।

परामर्श प्रकोष्ठ का उद्घाटन

स्वतंत्रता दिवस पर बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने महिला महाविद्यालय के लिए परामर्श प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया। छात्राओं के चौमुखी विकास व कल्याण के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र यह प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन फेलो पलक मिश्रा तथा आंचल सेठ बतौर काउंसलर इस प्रकोष्ठ में छात्राओं को अपनी परामर्श सेवाएं देंगी। काउंसलर परिवर्तन के वाहक के रूप में सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए रचनात्मक विधियां अपनाएंगी। साथ ही छात्राओं के साथ संवाद व संपर्क स्थापित करेंगी।

कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि महिला महाविद्यालय में अपार क्षमता व प्रतिभा हैं। ये विश्वविद्यालय के किसी भी अन्य संस्थान एवं संकाय से किसी भी तरह से कम नहीं है। उन्होंने कॉलेज को और सशक्त करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीता सिंह ने कुलपति का स्वागत किया।

केन्द्रीय पुस्तकालय का विस्तार किया

बीएचयू के केन्द्रीय पुस्तकालय का विस्तार किया गया है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने पुस्तकालय के विस्तार को भी विद्यार्थियों को समर्पित कर दिया। विस्तार से केन्द्रीय ग्रंथालय में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए 600 अतिरिक्त सीटों का इज़ाफा हुआ है। कुलपति प्रो.जैन के अनुसार विश्वविद्यालय में स्थान व संसाधनों के सही इस्तेमाल पर विश्वविद्यालय प्रशासन का विशेष ज़ोर है। लाइब्रेरी के अध्ययन हॉल का विस्तार इसका एक उत्तम उदाहरण है कि कैसे संसाधनों के सही उपयोग से हम विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भरपूर प्रयोग करें तथा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हों। पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने केन्द्रीय ग्रंथालय के उन्नयन व विकास के लिए निरन्तर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कुलपति प्रो. जैन का आभार जताया।

Washington : रूस के लिए जासूसी करने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिच एम्स का जेल में निधन

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका की प्रमुख विदेशी खुफिया सेवा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) (Aldrich Ames, a former officer of the Central Intelligence Agency) के...

Explore our articles