उत्तरकाशी : (Uttarkashi) गंगोत्री गंगा जल भरने रहे कांवड़ियों के साथ हादसा हो गया। ट्रक में सवार होकर करीब 13 कांवड़ यात्री से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसा गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड़ (Sonagad on Gangotri Highway) से करीब 50 मीटर आगे हुआ। ट्रक पलटने से उसमें सवार सभी 13 कांवड़ श्रद्धालुओं में से 5 कांवड़ियों को चोट आई है।
घटना रविवार की है गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड़़ पर कांवड़िएयों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें चालक सहित 13 लोग बताए जा रहे हैं, जिनमें से 5 लोगो को अंदरूनी चोटे आई। घटना पर पुलिस, 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाये जा रहे हैं अन्य लोग सुरक्षित हैं।
ट्रक पलटने से कुछ समय के लिये हाईवे बाधित रहा बाद में ट्रक को मार्ग से किनारा करवा कर यातायात सुचारू किया गया हैं। इधर आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को 108 क मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।