कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फंसी सभी छात्राएं सुरक्षित
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार देर रात को मूसलाधार बारिश के बीच पुरोला में बादल फटा। इससे छाड़ा खड्ड और कमल नदी उफान पर है। खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कोर्ट रोड के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। बड़कोट तहसील में गंगनानी के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे से अट गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जलमग्न हो गया। इससे यहां छात्राएं फंस गई। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ और अग्निशमन की टीम को रात को ही यहां भेजा गया।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शनिवार को दिनभर जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र की कमान थामे रखी। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं आपदा की स्थिति के प्रबंधन एवं प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए संचालित कार्यों की निगरानी की। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को विकासखंड पुरोला के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने बताया है कि अतिवृष्टि से अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई है।
बादल फटने से गंगनानी के पास यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे से अट गया है। यहां पर 04 व्यवसायिक भवनों तथा 19 आवासीय भवनों में मलबा व पानी आ गया। आवासीय भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत राशि मौके पर ही वितरित कर दी गयी है। गंगनानी में 01 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय गंगनानी के परिसर में भी पानी व मलबा आ गया था। वहां पर एसडीआरएफ तथा अग्निशमन की राहत-बचाव टीम रात से ही तैनात है। लगभग 40 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। फिलहाल यमुनोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। स्यानाचट्टी में 33 केवी की लाइन बहाल कर दी गई है और 11 केवी की लाइन पर मरम्मत का काम किया जा रहा है।
तहसील पुरोला के अन्तर्गत छाड़ा खड्ड क्षेत्र में भूमि कटाव से लगभग 100 नाली भूमि को नुकसान पहुंचा है और 15 व्यवसायिक भवनों में जल भराव होने के साथ ही 8 आवासीय भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस क्षेत्र में 01 बाइक एवं 01 कार नदी में बह गई। इसके अतिरिक्त 04 पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं। अनेक सड़कों, पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण गुंदियाट गांव एवं मोरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए लाइन की मरम्मत का काम तेजी से चलाया जा रहा है।
जिले में 50 ग्रामीण सड़कें, 04 राज्यमार्ग एवं 03 मुख्य मार्ग प्रभावित हुए हैं। अधिकांश जगहों पर यातायात बहाल किया जा चुका है। अतिवृष्टि के कारण बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण एक टूरिस्ट रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा है। विद्यालय की सभी 150 छात्राएं सुरक्षित हैं।
पुरोला उप जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा और बड़कोट उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के साथ आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर वहां होने वाले नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने लोगों को नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयत्न करने का भरोसा दिया है।
इधर, शहरी विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जिले के पुरोला व यमुनोत्री के गंगनानी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी जिलाधिकारी से दूरभाष पर ली है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर भेजा जाने को कहा है। साथ ही अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन करने और अनुमन्य राशि का शीघ्र वितरण करने के भी निर्देश दिए हैं। आवश्यक सेवाएं बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने को कहा है।