spot_img
HomelatestUttarakhand : एवलांच का खतरा, गोमुख ट्रैक पर आवागमन पर लगी रोक

Uttarakhand : एवलांच का खतरा, गोमुख ट्रैक पर आवागमन पर लगी रोक

गंगोत्री पार्क प्रशासन ने लिया निर्णय, गुरुवार तक नहीं जा सकेंगे पर्यटक
उत्तरकाशी: (Uttarkashi)
उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने जनपद के 3 हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच आने की संभावना को देखते हुए गोमुख ट्रैक पर पर्यटकों के आगमन पर गुरुवार तक रोक लगा दी है ।पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग ने जनपद के 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच आने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गोमुख ट्रैक पर आगामी गुरुवार तक पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी है। अब गोमुख ट्रैक पर गुरुवार तक कोई भी पर्यटक आवागमन नहीं कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि गंगोत्री कपाट के खुलने के बाद गोमुख ट्रैक पर पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बार कपाट उद्घाटन से पूर्व हुई बर्फबारी के चलते गोमुख क्षेत्र में एवलांच आने का खतरा बना हुआ है। इसके चलते पर प्रशासन ने आगामी गुरुवार तक गोमुख के आवाजाही पर रोक लगा दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर