
उल्हासनगर : शहर में चोरी की घटना को आंजम देना आम बात हो गयी है.ऐसे ही एक मामले को सुलझाते हुए सेन्ट्रल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के लाखों रुपए क़ीमत के सोने के गहने व नगदी बरामद कर चोरी की भंडाफोड़ करते हुए आरोपी अर्जुन जगदीश कुमावत (21) को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उल्हासनगर आए दिन शहर से गायब हो रही मोटर साइकिल व चोरी की घटनाओं से नागरिकों में जहां भय का वातावरण व्याप्त था।वहीं पुलिस प्रशासन के लिए यह प्रकरण सिरदर्द साबित हो रहा था, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप आयुक्त सुधाकर पठारे,एसीपी मोतीचंद राठौड़ के निर्दश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुहास आव्हाड व उनकी टीम ने पिछले माह कमलेश इंदरलाल पाहुजा नंदन सोसायटी उल्हासनगर-4 निवासी अपनी ब्रिजा कार को अशोक अनिल सिनेमा हॉल के बाहर खड़ी कर सिनेमा देखने गए थे।इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने कार के पिछले हिस्से सीट पर रखे 56 तोला सोना व नगदी चुराकर फरार हो गया था।
चोरी की घटना का खुलासा
चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की थी। सीसीटीवी के आधार पर सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक कोकरे व उनकी टीम पुलिस हवालदार विजय जिरे, दत्तू जाधव, दिपक पाटिल, अमोल धमाले, बाबा साहेब ढकने व अन्य कमर्चारियों की मदद से आरोपी अर्जुन जगदीश कुमावत (21) मिलन नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में अर्जुन ने कमलेश पाहुजा की कार से चुराये 56 तोले सोने के गहने व नगदी बरामद करते हुए एक अन्य मामले का पर्दापश करते हुए शैलेश मेश्राम के घर से चोरी हुए 50 तोला सोने की चैन 25 तोले सोने के गहने व 25 हजार की नगदी चोरी की घटना को अंजाम देने की कबुल किया। निरीक्षक मधुकर कड के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर मामले को हल किया।


