
89 मामले में पुलिस को थी तलाश
ज्वाईड सीपी दत्तात्रय शिंदे ने पत्रकारों को दी जानकारी
आनंद शुक्ला
उल्हासनगर : उल्हासनगर परिमंडल ४ पुलिस स्टेेेशन के अंतर्गत बडे पैमाने पर मोबाईल चोरी ,चैन स्नॅचिंग, घरफोडी, मोटरसाइकिल चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलो में पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे ही दो मामले का उल्हासनगर की मध्यवर्ती पुलिस व कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने पर्दापश कर दिया है और दो कुख्यात आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिस पर ठाणे पुलिस आयुक्त की हद में मोक्का सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है।जिसमे अम्बिवली के ईरानी पड़ा में रहने वाला अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सय्यद (22) जिसपर अपने उम्र से भी चार गुना ज्यादा 89 मामले पुलिस परिमंडल 3 व परिमंडल-4 की हद में दर्ज है। इसकी जानकारी उल्हासनगर परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त डॉ सुधाकर पठारे व सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने दी है।
बता दे कि मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में संजय अशोक नैनवाणी नामक ट्रेवल्स व्यवसाई ने शिकायत दर्ज करवाते हुए जानकारी दी कि 14 जनवरी की सुबह 6 बजे के दरम्यान अपनी मोटरसाइकिल से अम्बरनाथ से आंनद नगर फस्ट गेट होकर आ रहा था कि तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने रोककर पूछा कि गुरुद्वारा कहा है.उन्हें दाएं तरफ जाने को कहा तो थोड़ा आगे जाकर फिर वापस आये और गले से 18 तोले की सोने की चैन जबरन छीनकर कहा कि पुलिस में शिकायत की तो छोड़ेंगे नही।जिसकी शिकायत के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक रालेभात व उनकी टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सय्यद
को अम्बिवली के पाटिलनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहा न्यायाधीश ने 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेष दिया।जांच में आरोपी के पास से मिली हॉर्नत कंपनी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी ठाणे ग्रामीण पुलिस से चोरी होने की बात सामने आयी।
अब्दुल्ला पर चैन, मोबाइल चोरी, वाहन चोरी, हत्या का प्रयास, सरकारी काम मे अड़चन सहित मुंबई पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस,ठाणे पुलिस व कर्नाटक पुलिस की हद में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आयी है और कई मामलों में यह फरार धोषित था।
वही दूसरा आरोपी सोन्या सालुंखे ने कल्याण के ओक केक शॉप के सामने सड़क से जा रही एक महिला को चाकू दिखाकर गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी।जिसकी जांच में मुखबिरों से जानकारी मिली कि आरोपी खड़वाली में आने वाला है.जिसके लिए पुलिस ने तीन टीम बनाकर खडावली में आरोपी की तलाश में जुट गई।इसी दरम्यान सोन्या का उसके घर सोरगाव भिवंडी में छुपे रहने की जानकारी मिली।पुलिस ने बिना समय गवाए सोन्या को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।
जहा न्यायधीश ने 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।पुलिसिया जांच में सोन्या सालुंखे ने 11 आपराधिक मामलो को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे,पुलिस उपआयुक्त डॉ सुधाकर पठारे,सहायक पुलिस आयुक्त मोतीराम राठौड़,मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड व पुलिस निरीक्षक सुहास आव्हाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश रालेभात,पो.हवा.जरग,
पो.हवा.विजय जिरे,पो.शि.गणेश बड़े, पो.शि.प्रदीप खरमाले व अरविंद पवार की पुलिस टीम ने आरोपी को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार जांच कर मोस्ट वांटेड आरोपी अब्दुल्ला ईरानी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी.आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायधीश ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश रालेभात कर रहे हैं।
यह जानकारी आज पत्रकार परिषद में पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को दी है।