ULHASNAGAR : साधू वासवानी पुतले का होगा सुशोभीकरण

0
263

12 घंटे में 75 लाख रुपए की सांसद निधि मंजूर

उल्हासनगर : उल्हासनगर के गोल मैदान परिसर में स्थित साधू वासवानी पुतले के सुशोभीकरण के लिए सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे की निधि से 75 लाख रुपए मंजुर किए गए। बालासाहेब की शिवसेना पक्ष के उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेन्द्रसिंह भुल्लर द्वारा रविवार को उल्हासनगर सांसद कार्यलय में निवेदन पत्र देकर निधि की मांग की थी,जिसे मात्र 12 घण्टे में मंजूर किये जाने शहर में अचरज व्यक्त किया जा रहा है।उल्हासनगर-2 गोलमैदान परिसर स्थित सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे संपर्क कार्यालय के सामने साधू वासवानी का पुतला बनाया गया है। बता दें साधू वासवानी सिंधी समाज के सबसे ज्ञानी व्यक्ति थे। वह अध्यात्मिक गुरू के नाम से प्रसिद्ध थे। इसी को देखते हुए उनका पुतला बनाया गया था, जिसकी जीर्ण अवस्था हो जाने के कारण सुशोभीकरण के लिए राजेंद्र सिंह भुल्लर (महाराज) अपना मत व्यक्त किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे मात्र 12 घंटे के भीतर 75 लाख निधी मंजूर कर दिया। इस मौके पर बाला साहेब की शिवसेना पक्ष के वरिष्ठ नेता गोपाल लांडगे, पूर्व नगरसेवक अरुण आशान, प्रमोद पांडे आदि उपस्थित थे ।