BHIWANDI : भिवंडी शहर में अवैध बैनर व होर्डिंग की भरमार

0
167

मनपा के राजस्व को लग रहा बड़ा नुकसान

-अवैध होर्डिंगों की वजह से समूचा शहर गंदा

-कार्रवाई को लेकर मनपा प्रशासन उदासीन

भिवंडी : भिवंडी शहर में मनपा प्रशासन की उदासीनता से अवैध बैनर,पोस्टर की बाढ़ सी आ गई है,जिसके कारण मनपा के राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं इन अवैध होर्डिंगों की वजह से समूचा शहर गंदा हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मनपा द्वारा कार्रवाई न किए जाने से अवैध पोस्टर लगाने वालों के हौसले बुलंद हैं। गौरतलब है कि भिवंडी शहर में इन दिनों दीवारों, फ्लाईओवर के पिलरों, इलेक्ट्रिक खंभों सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक दलों द्वारा बगैर मंजूरी के लगाए गए अवैध बैनर, पोस्टर से समूचा शहर पटा पड़ा है। परवाना विभाग की लापरवाही की वजह से इस कारण प्रतिवर्ष मनपा को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। लोगों का आरोप है पैसा लेकर बिना परमिशन अवैध बैनर,पोस्टर लगाकर शहर की खूबसूरती खराब करने वाले काफी लोग शहरभर में सक्रिय है। मनपा परवाना विभाग के अधिकारियों को कुछ ले-देकर मनचाही जगहों पर बैनर,पोस्टर लगा रहे हैं।

शहर का हर गली मोहल्ले अवैध बैनर पोस्टरों से पट गया
शहर के मानसरोवर ,धामनकर नाका,कल्याण नाका,बंजारपट्टी सहित शहर का हर गली मोहल्ले अवैध बैनर पोस्टरों से पट गया है, जिसकी शिकायत के बाद भी रिश्वतखोर मनपाकर्मी बैनर, पोस्टर को हटाने के लिए बहानेबाजी करते दिखाई पड़ते हैं।आलम यह है कि कार्यक्रमों के समाप्ति के हप्तों बाद भी अवैध बैनर पोस्टर नहीं हटाए जा रहे हैं, जिसके कारण मनपा को हर वर्ष न सिर्फ करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।बल्कि शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है।साथ ही अवैध बैनर, पोस्टर को लेकर हाईकोर्ट के जारी दिशा-निर्देशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।इसके खिलाफ स्थानीय नागरिक हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि मनपा अवैध बैनर, पोस्टरों के लगाने वालों पर कार्रवाई नहीं करती,तो मनपा प्रशासन के खिलाफ भी कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

बाक्स
अवैध बैनर, पोस्टर को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।अवैध बैनर,पोस्टर लगाने वालों पर कार्रवाई के भी आदेश दिया है। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारीयों को बख्शे नहीं जाएंगे।
-विजय म्हसाल, कमिश्नर, भिवंडी मनपा