Ujjain : 13 मार्च से नियमित तौर पर चलेगी उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर

0
133

उज्जैन : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ कर दी गई है। नई ट्रेन से यह सफर 5 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ट्रेन वाया फतेहाबाद, रतलाम होकर चलेगी। उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंगलवार को ट्रेन उद्घाटन सेवा के रूप में चली। 13 मार्च से यह ट्रेन नियमित सेवा के रुप में चलेगी।

नियमित ट्रेन का टाइम टेबल

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09331 उज्जैन चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर:उज्जैन से सुबह 10.05 उज्जैन से प्रस्थान कर फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 10.28,रतलाम 12.35,जावरा 13.08,मंदसौर 14.07,नीमच 15.00,निम्बाहेड़ा 15.32 तथा चित्तौडग़ढ़ 16.20 पर पहुंचेगी।

इसी तरह 09332 चित्तौडग़ढ़ रतलाम पैसेंजर : चित्तौडग़ढ़ से प्रस्थान 16.40,निम्बाहेड़ा 17.04 ,नीमच 17.34 ,मंदसौर 18.30 ,जावरा 19.20 ,रतलाम 20.10 ,फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 21.36 ,उज्जैन आगमन 22.40 बजे होगा ।