Ujjain : ईओडब्ल्यू ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

0
207

उज्जैन/देवास: (Ujjain/Dewas) ईओडब्ल्यू (EOW) उज्जैन की टीम ने देवास के पटवारी को 12000 की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथों पकड़ा है। यह राशि जमीन के काम से संबंधित ली जा रही थी।इस संबंध में अधिकारिक तौर पर बताया गया कि आरोपित पटवारी बाबू लाल पांचाल हल्का मिर्ज़ापुर, देवास को ज़मीन का बटांकन के काम के एबज में बीस हज़ार की मांग की थी, जिस पर फरियादी बसंती लाल पटेल ने ईओडब्ल्यू (ईओडब्ल्यू) उज्जैन में शिकायत की थी, हालांकि आठ हजार पहले ही दे दिए थे, इसके बाद भी और राशि की मांग की जा रही थी।शिकायत मिलने पर मंगलवार को ईओडब्ल्यू (ईओडब्ल्यू) उज्जैन टीम ने जालबिछाकर आरोपित को 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई डीएसपी अजय कैथवास और उनकी टीम के द्वारा की रही है।