spot_img
HomeMadhya PradeshUJJAIN : उज्जैन में पुलिया से गिरने के बाद पलटी बस, 25...

UJJAIN : उज्जैन में पुलिया से गिरने के बाद पलटी बस, 25 लोग घायल

UJJAIN: Bus overturns after falling from culvert in Ujjain, 25 people injured

उज्जैन: (UJJAIN) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुजरात जा रही एक बस पुलिया से गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हादसा शनिवार देर रात हुआ और घायलों में से दो की हालत गंभीर हउज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘इंदौर (मध्य प्रदेश) से राजकोट (गुजरात) जा रही बस के उज्जैन में भूखी माता बाईपास पर एक पुलिया से नीचे गिर जाने के कारण करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।’’

उन्होंने ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने कहा कि ज्यादातर घायल उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद इस बस में बैठे थे।महाकाल क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस को तेज रफ़्तार से चलाया जा रहा था और इसमें लगभग 35 यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा कि बस के पलटने के बाद उसके आगे के पहिये और इंजन वाहन से अलग हो गए।मिश्रा के मुताबिक, बस सड़क से फिसल गई और पलटकर आठ फीट नीचे गिर गई। उन्होंने कहा कि घटना एक अंधे मोड़ पर हुई, जो दुर्घटना के प्रति बेहद संवेदनशील है।मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। उसका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।’’

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर