
ठाणे : ठाणे रेलवे स्टेशन पर इंद्रायणी एक्सप्रेस गाड़ी पकड़ने के लिए दीपाली किरण सरदार नामक महिला आई । जब वह एक्सप्रेस गाड़ी में चल रही थी तो गेट पर खड़े तीन अन्य आरोपियों ने उन्हें बाधित किया। जिस कारण दोनों के बीच वाद विवाद हुआ। महिला यात्री इंद्रायणी एक्सप्रेस में चढ रही थी तो दीपावली का आरोपी महेश महीपत आंबार्ले (३६) निवासी फेज-२ तळोजा, खारघर ठाणे, आरोपी किशोर विनायक नागवेकर(36) निवासी. साईबाबा मंदिर समीप, अष्टविनायक सोसायटी, माकडवाला चाळ रामनगर घाटकोपर मुंबई, आरोपी जोसेफ जोहन हिवाले (35) निवासी. जोहन हिवाळे, गणेश नगर, सर्विद्य नगर, भांडुप वेस्ट, मुंबई वाद विवाद हो गया इसके बाद तीनों आरोपियों ने महिला यात्री दीपाली को धमकाना शुरू कर दिया। अपने को असुरक्षित होते देख कर उस महिला ने रेलवे पुलिस को 100 पर डायल कर दिया। रेलवे पुलिस को उसने सारी जानकारी उपलब्ध कराई।इसी दौरान इंद्रायनी एक्सप्रेस के कर्जत रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही वहां रेलवे पुलिस और महिला पुलिस पहुंच चुकी थी।
जान से मारने और छेड़खानी आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज
इंद्रायणी एक्सप्रेस पहुंचते ही रेलवे पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया और तीनों के खिलाफ कर्जत रेलवे पुलिस थाने में धमकाने, जान से मारने और छेड़खानी आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए। बताया जाता है कि कर्जत रेलवे पुलिस ने तीनों आरोपियों को ठाणे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है । ठाणे रेलवे पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।रेलवे पुलिस का कहना है कि जब दीपाली सरदार इंद्रायणी एक्सप्रेस में चढ रही थी कि तीनों आरोपी गेट पर खड़े थे। इस कारण यात्रियों को चढने में परेशानी हुई। इस महिला ने उनसे हटने को कहा और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि तीनों ही आरोपियों के खिलाफ धमकाने और छेड़खानी करने के मामले दर्ज कराए गए हैं। आगे तहकीकात जारी है।


