THANE : जिस सड़क से गुजरते हैं सीएम शिंदे, वहां सात फीट के गड्ढे

0
182

ठाणे : ठाणे शहर के तीन हाथ नाका गुरुद्वारा रोड से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आवाजाही अपने निवास स्थान पर जाने के लिए होती है, लेकिन गुरुद्वारा रोड के बीच में ही तीन फीट चौड़ा और सात फीट गहरा गड्ढा है। इस गड्ढे को लेकर बार-बार ठाणे मनपा प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उसे पाटा नहीं गया है। इस बारे में ठाणे शहर कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष राहुल पिंगले ने कहा कि यदि इस गड्ढे में कोई वाहन फंस जाए, तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन इसके बाद भी ठाणे मनपा प्रशासन के अधिकारी इस खतरनाक गड्ढे को लेकर पूरी तरह से उदासीन हैं।

राहुल पिंगले ने बताया कि इसी गुरुद्वारा रोड से राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे की बराबर आवाजाही होती रहती है । अपने निवास स्थान जाने के लिए वे इस रोड का उपयोग करते हैं। इसके बाद भी अधिकारी इस गड्ढे को लेकर गंभीर नहीं हैं । उन्होंने बताया कि स्वयं सीएम शिंदे ठाणे शहर को गड्ढामुक्त करने का निर्देश अधिकारियों को देते रहते हैं, लेकिन दुख की बात है कि जिस रोड से खुद सीएम शिंदे की आवाजाही होती है, उस रोड के भी गड्ढे को भरने में ठाणे मनपा प्रशासन उदासीन है। उन्होंने बताया कि इस गड्ढे को लेकर वे बार-बार मनपा अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते।मापने पर गड्ढा तीन फीट चौड़ा और लगभग सात फीट गहरा पाया गया है। मनपा अधिकारी बताते हैं कि अब गड्ढे की भराई बारिश के बाद ही होगी। क्या हमारा यही काम है कि हम गड्ढे भरता रहें। मनपा अधिकारी ने ऐसी बात राहुल पिंगले से की। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा रोड की स्थिति अच्छी नहीं है। इस खतरनाक गड्ढे को लेकर राहुल पिंगले ने निजी पहल करते हुए वहां निजी स्तर पर चेतावनी फलक लगवाया है। इतना ही नहीं इस गड्ढे में पेड़ों की टहनियां भी तोड़ कर डाल दी गई है। ताकि किसी भी वाहन चालक को एहसास हो कि यहां कोई गड्ढा है। इतना ही नहीं लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पिंगले की अगुवाई में यहां दूसरी जगहों से बेरीकेड लाकर भी रखे गए हैं। ताकि किसी भी तरह के सड़क हादसे को टाला जा सके। राहुल पिंगले ने बताया कि वे निजी स्तर पर इस खतरनाक गड्ढे को लेकर बार-बार ठाणे मनपा अधिकारियों से संपर्क में रहे हैं।