THANE : मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा

0
200

अपराधी चार लाख कैश लेकर फरार

ठाणे : ठाणे शहर के कापुरबावड़ी में एक व्यक्ति ने बैंक से चार लाख की रकम निकाली। उसने यह रकम प्लास्टिक की थैली में रखी और उसे बाइक के हैंडल में लटका दिया । इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आ गया। वह व्यक्ति फोन पर मशगूल होकर बात करने लगा। इसी बीच अज्ञात अपराधी बाइक के हैंडल में लगे चार लाख कैश की प्लास्टिक थैली लेकर भाग गए। इसकी शिकायत फरियादी ने कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।यह घटना दोपहर में लगभग 2:30 बजे के आसपास हुई है।कापूरबावड़ी पुलिस थाने की हद में फरियादी विजय निरभावणे (36) रा. मनोरमानगर, ढोकाळी, ठाणे का निवासी है।

पैसे से भरी प्लास्टिक की थैली लेकर फरार
दोपहर के आसपास वह कापूरबावड़ी स्थित बैंक शाखा में गया। उसने बैंक से 3 लाख 93 हजार की रकम निकाली। रकम निकालने के बाद वह बैंक शाखा से बाहर आया। इसी बीच उसे अपने मोबाइल पर किसी का कॉल आया। प्लास्टिक की थैली में रखी उक्त रकम उसने बाइक के हैंडल में लटका दिया। जब फरियादी मोबाइल पर बात करने में व्यस्त था तो इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी आए और पैसे से भरी प्लास्टिक की थैली लेकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में फरियादी विजय ने शिकायत दर्ज कराई है । स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।