Thane: शिवसेना के पूर्व विधायक सूर्यकांत देसाई का 95 साल की उम्र में निधन

0
140
Thane

ठाणे: (Thane) शिवसेना के पूर्व विधायक सूर्यकांत देसाई (MLA Suryakant Desai) का शुक्रवार को 95 साल की उम्र में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में निधन हो गया। उनके रिश्तेदार ने यह जानकारी दी। देसाई 1995 में मध्य मुंबई की परेल विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।

उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि देसाई को सांस लेने में शिकायत थी और उन्हें बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के सदस्य के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर के साथ शुक्रवार को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा था लेकिन इस दौरान उनका निधन हो गया।

उनके बेटे ने कहा कि जिस एंबुलेंस में उन्हें ले जाया जा रहा था उसमें बीच रास्ते में कोई खराबी आ गई और गाड़ी को कुछ दूरी तक धक्का लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह अस्पताल और एंबुलेंस प्रदाता के खिलाफ लापरवाही के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं।