THANE : गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठाणे परिवहन बेड़े में शामिल होगी इलेक्ट्रिक बसें

0
190

ठाणे : ठाणे मनपा के परिवहन बेड़े में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दो इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाने वाली है। इसके साथ ही 123 अन्य इलेक्ट्रिक बसें फरवरी के अंत तक शामिल होंगी। दूसरी ओर बताया गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण होगा। वहीं 20 सीएनजी बसें भी चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद परिवहन बेड़े में शामिल होने वाली है। विदित हो कि पर्यावरण संवर्धन की दृष्टि से केंद्र सरकार ने ठाणे मनपा के लिए 58 करोड़ 10 लाख की निधि इलेक्ट्रिक बसों के लिए उपलब्ध कराई है। इस राशि से 123 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। ठाणे मनपा परिवहन बेड़े में ये बसें विभिन्न चरणों में शामिल होगी। परिवहन सूत्रों का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक 32 इलेक्ट्रिक बसें परिवहन बेड़े में शामिल होगी। इस समय ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में विधान परिषद चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। इसके मद्देनजर किसी भी तरह की पहल फिलहाल नहीं हो पाएगी। वही इलेक्ट्रिक बसों को लेकर ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ये बसें ठाणे मनपा को प्राप्त होने जा रही है। केंद्र सरकार की पर्यावरण संवर्धन की योजना के तहत बसें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ठाणे मनपा परिवहन बेड़े में 123 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने के बाद शहर में वायु प्रदूषण की समस्या पर बहुत हद तक लगाम लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here