spot_img
Homecrime newsTHANE : सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने की धमकी देकर साइबर...

THANE : सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने मांगी रंगदारी

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर अपराध का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति द्वारा पांच लाख रुपये नहीं देने पर उसकी पत्नी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी देकर एक व्यक्ति को कथित रूप से ब्लैकमेल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

इस मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को धारा 385 (जबरन वसूली), धारा 500 (मानहानि) और भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।.

शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी का मोबाइल फोन हैक कर लिया और उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उसे भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था।.

अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बाद में शिकायतकर्ता को तस्वीर भेजी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग करने लगा। धमकी भरा फोन 19 से 20 जनवरी के बीच किया गया था।.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर