Thane : बिल्डर को ठगी मामला : यात्रा कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

0
379
Thane: Builder defrauded: Case registered against two owners of travel company

ठाणे: (Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला बिल्डर से 31 लाख रुपए से अधिक राशि ठगने के आरोप में एक यात्रा कंपनी चलाने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने महिला की शिकायत के हवाले से कहा कि बिल्डर और उसके परिवार ने यात्रा का प्रबंधन करने वाली कंपनी के पास फरवरी 2020 में अमेरिका जाने के लिए बुकिंग कराई थी और उन्होंने विमान शुल्क, वीजा, यात्रा, घूमने एवं अन्य खर्चों के लिए कंपनी को 31,71,972 रुपए का भुगतान किया था, लेकिन कोविड-19 के कारण इस यात्रा को बाद की किसी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया।

मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया
उन्होंने कहा कि बाद में तय हुआ कि केवल बिल्डर अमेरिका जाएगी और उसने परिवार के अन्य सदस्यों की बुकिंग रद्द करा दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इसके लिए सहमति जताई और इस साल 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच यात्रा के लिए प्रबंध किया, लेकिन बिल्डर को विमान की टिकट, होटल बुक कराने की जानकारी और यात्रा संबंधी अन्य जानकारी नहीं दी गई।उन्होंने बताया कि इसके बाद बिल्डर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर यात्रा कंपनी चलाने वाले दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादे को पूरा करने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here