spot_img

THANE : दल बदलुओं को आव्हाड की चेतावनी

ठाणे : ठाणे शहर में राजनीतिक वातावरण पूरी तरह गर्म होता दिख रहा है। शिवसेना शिंदे गुट द्वारा लगातार एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड को टारगेट किया जा रहा है। गत दिनों शिंदे गुट के पदाधिकारियों द्वारा दावा किया गया था कि बड़ी संख्या में एनसीपी के नगरसेवक उनकी पार्टी में शामिल होंगे। जिसके बाद विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। दूसरी ओर राजनीतिक टकराव की इस स्थिति में आव्हाड ने कलवा के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के कई भागों में होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। जिस पर गद्दारी करने वाले संभावित नगरसेवकों को आगाह किया गया है कि वे विरोधियों की साजिश में नहीं फंसे। अन्यथा उनका राजनीतिक भविष्य अंधकार में हो सकता है। इतना ही नहीं दलबदलुओं को यह भी सलाह दी गई है कि वे आत्मनिष्ठा का पालन सार्वजनिक तौर पर करें। वैसे आव्हाड सार्वजनिक तौर पर इस बात का खुलासा पहले भी कर चुके हैं कि उन्हें जानबूझकर शिंदे गुट द्वारा टारगेट किया जाता रहा है। लेकिन वे इससे झुकने वाले नहीं है। अपनी सकारात्मक भूमिका भी विरोधी पक्ष के नेता होने के कारण करते रहेंगे। इस बीच जितेंद्र आव्हाड ने कलवा के साथ ही मुंब्रा कौसा आदि परिसरों में होर्डिंग लगाया है। इस होर्डिंग पर बड़े शब्दों में खोका- बोका लिखा हुआ है। इतना ही नहीं आने वाले समय में दलबदल करने वाले नगरसेवकों को भी आगाह किया गया है। उनसे कहा गया है कि वे दलबदल की किसी भी तरह की साजिश का शिकार नहीं बने।
इतना ही नहीं दलबदलुओं को उन्होंने सलाह भी दी है कि जिस पार्टी या व्यक्ति की छत्रछाया में वे यहां तक आए वे कम से कम नैतिक स्तर पर अपने दायित्व का निर्वाह करें । यदि एनसीपी के किसी भी नगरसेवक ने दलबदल किया तो इसकी सजा पार्टी नहीं बल्कि वहां के स्थानीय मतदाता देंगे। आव्हाड ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे राजनीतिक स्तर पर गद्दारी करने वालों को आगामी चुनाव में सबक सिखाएं। इस तरह आव्हाड के होर्डिंग में साफ दिख रहा है कि वे शिवसेना शिंदे गुट के हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Mumbai : विवादों के बाद एआर रहमान ने दी सफाई

मुंबई : (Mumbai) दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान (Veteran musician A.R. Rahman) ने बॉलीवुड में 'सांप्रदायिक भेदभाव' ('communal discrimination') को लेकर दिए गए अपने हालिया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles