spot_img
HomeINTERNATIONALSydney : सिडनी में भीषण आग, सात मंजिला इमारत के ढहने का...

Sydney : सिडनी में भीषण आग, सात मंजिला इमारत के ढहने का खतरा

सिडनी: (Sydney) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक इमारत में भीषण आग लगी है। आग की भयावहता का आलम यह है कि आग के कारण सात मंजिला इमारत ढहने का खतरा पैदा हो गया है। आग फैलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है। सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी के सरे हिल्ल क्षेत्र में रैंडल स्ट्रीट पर स्थित सात मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गयी है। सिडनी के सेंट्रल स्टेशन के पास स्थित इमारत में लगी आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थीं। आसपास का आकाश काले धुएं से भर गया था। आग से इमारत ध्वस्त होने लगी है। इमारत के जलते हुए हिस्से सड़क पर गिर रहे हैं, इस कारण रैंडल स्ट्रीट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है। इमारत से गिर रहे मलबे से सड़क पर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग इतनी तेज है कि पूरी सात मंजिला इमारत के ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

आग की शिकार इमारत के आसपास कई रिहायशी इमारतें हैं। अग्निशमन विभाग के लोगों ने आसपास की इमारतों में भी आग फैलने का खतरा जताया है। इसके बाद एहतियातन पुलिस प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है। इस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण भी बना हुआ है। अग्निशमन विभाग की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं। सौ से ज्यादा फायर फाइटर जूझ रहे हैं। आग की विकराल स्थिति को देखकर मूरे पार्क और आसपास की रेल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। इस क्षेत्र से निकलने वाली बसों के मार्ग बदल दिये गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर