-सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री 23 को करेगा सेमिनार
-केन्द्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग, मंत्री पीयूष गोयल सभा को करेंगे संबोधित
सूरत : 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्वार्ध के रूप में कपड़ा और परिधान क्षेत्र में 23 नवंबर 2023 को सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई), सूरत में “फ्यूचर रेडी 5एफ: विकसित भारत के लिए गुजरात का टेक्सटाइल विजन” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, गुजरात सरकार के उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी, सांसद (लोकसभा) सीआर पाटिल, गुजरात सरकार के उद्योग आयुक्त, संदीप सागले (आईएएस), सूरत नगर निगम के मेयर दक्षेश मवानी; भारत सरकार की टेक्स्टाइल कमिश्नर, रूप राशि (आईए & एएस), और परिधान क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एसोचेम गुजरात काउंसिल के चेयरमैन चिंतन ठाकर इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद, गुजरात के कपड़ा और परिधान इकोसिस्टम पर एक ऑडियो-विजुअल फिल्म दिखाई जाएगी। सांसद (लोकसभा) सीआर पाटील, केन्द्रीय कपड़ा व रेल विभाग की राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और गुजरात सरकार के उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी, विकसित भारत @2047 के लिए कपड़ा और परिधान की भूमिका पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में टेक्स्टाइल डिवीजन के सीईओ विवेक मेहता, अरविंद मफतलाल समूह के वाइस चेयरमैन, प्रियव्रत मफतलाल, अरविंद लिमिटेड में एग्ज़क्यूटिव डायरेक्टर, कुलीन लालभाई भी गुजरात के कपड़ा और परिधान क्षेत्र और इस सेक्टर को फ्यूचर रेडी बनाने पर अपने विचार साझा करेंगे। सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के प्रेसिडेंट रमेश वघासिया इस कार्यक्रम का धन्यवाद संबोधन देंगे।
इस पूरे कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया है। इसमें पहला है ‘निटिंग गुजरात टेक्सटाइल विजन फॉर विकसित भारत’, जिसका संचालन इकोनॉमिक लॉ प्रैक्टिस के मैनेजिंग पार्टनर और एसोचेम नेशनल ट्रेड काउंसिल के चेयरमैन, सुहैल नाथानी करेंगे। दूसरा सत्र, ‘फ्रॉम लूम्स टू लिडिंग एज टेक्सटाइल इन्फ्रास्ट्रक्चर’ है जिसे वाज़िर एडवाइज़र्स के को-फाउंडर और जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत अग्रवाल संचालित करेंगे। और तीसरा व अंतिम सत्र ‘विविंग टेडिशनल टेक्नोलॉजी’ है जिसे गेरज़ी टेक्सटाइल ऑर्गनाइजेशन में सीनियर कंसल्टेन्ट, सूर्यदेब मुखर्जी द्वारा संचालित किया जाएगा।
वाइब्रेंट गुजरात समिट, गुजरात सरकार का एक द्विवार्षिक वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन है। आगामी 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट को 10 से 12 जनवरी 2024 में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। यह व्यवसायों और सरकारों के लिए निवेश के अवसरों को एक्सप्लोर करने और आपस में साझेदारी स्थापित करने के लिए प्रमुख मंच के रूप में कार्य करता है। गुजरात सरकार का मेगा इवेंट राज्य की आर्थिक शक्ति और व्यापार अनुकूल नीतियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।