spot_img

Surat: सूरत के लूम्स कारखाने में भीषण आग, 6 कर्मचारी बचाए गए

सूरत:(Surat) सूरत के लसकाणा के समीप शिव इंडस्ट्रीज के एक लांच में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। अफरातफरी के बीच कारखाने में पहले से मौजूद 6 श्रमिक फंस गए। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियाें के साथ रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। सभी 6 कर्मचारियों का रेस्क्यू कर लिया गया। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया। हालांकि इस हादसे में कारखाने की मशीनें जल गईं।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 4.15 बजे लसकाणा के शिव इंडस्ट्रीज के प्लॉट नंबर 176 से 180 के लूम्स कारखाने की चौथी मंजिल पर आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप धर ली। अफरातफरी के बीच चौथी मंजिल पर 6 श्रमिक फंस गए। दमकल विभाग को सूचना मिली तो तुरंत ही कापोद्रा से 2, कामरेज से 2, सरथाणा से 2 और मोटा वराछा की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

दमकल कर्मचारियों ने सबसे पहले चौथी मंजिल से 6 श्रमिकों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। दमकल की 9 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। कारखाने में पोलिएस्टर यार्न की बड़ी मात्रा मौजूद होने से आग तेजी से भड़की। घटना में 12 डीएफओ मशीने और 3 वाइंग मशीनें जल गईं और 250 टन पोलिएस्टर यार्न जलकर राख हो गया।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles