Tuesday, December 5, 2023
HomeKatiharKatihar: छठ पर्व पर संभावित आपदा से बचाव को ले घाटों पर...

Katihar: छठ पर्व पर संभावित आपदा से बचाव को ले घाटों पर एसडीआरएफ प्रतिनियुक्त

कटिहार:(Katihar) आस्था का महापर्व छठ व्रत शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से संयुक्त आदेश जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न चौक चौराहे, भीड़-भाड़ व सभी संवेदनशील अति संवेदनशील घाटों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके साथ ही छठ घाट जाने वाले रास्तों में पड़ने वाले रेलवे लाइन क्रॉसिंग में विशेष रूप से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सहयोग हेतु स्थानीय वोलेंटियर की भी तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ 18 नवंबर की सुबह से ही अपने-अपने प्रतिनिधित्व स्थल पर मुस्तैद कर दी गई है।

छठ घाटों में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर बेहतरीन व्यवस्था, मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, प्रकाश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से तैराकों तथा बोट को तैनात किया गया है। संयुक्त बयान में कहा गया कि मेडिकल कैम्प भी क्रियाशील रहने का आदेश दिया गया है।

भीड़-भाड़ वाले छठ घाट में गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु सीसीटीवी स्थापित किया जाएग। इसके साथ विभिन्न प्रकार के किए जा रहे तैयारी का जिला पदाधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। छठ पर्व के अवसर पर प्रशासनिक सतर्कता की दृष्टिकोण से अपार समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन कटिहार, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी कटिहार, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कटिहार को तैराक व गोताखोर एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

नदी घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर मोटर बोट चालक की प्रतिनिधि की गई तथा जो लाईफ जैकेट एवं अन्य उपस्करों से लैस रहेंगे। इसके अलावा छठ घाटों के किनारे रोशनी एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

घाटों पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण से पानी में डूबने, भगदड़ एवं अन्य संभावित आपदा से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कटिहार, मनिहारी, बरारी, कुर्सेला व कदवा के घाटों पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर पटाखे की बिक्री एवं उनको चलने पर पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। समाहरणालय कटिहार में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 स्थापित की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना दी जा सकती है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर