Srinagar : अल-बद्र का एक आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

0
367

श्रीनगर : श्रीनगर के बटमालू इलाके से पुलिस ने अल-बद्र संगठन के एक आतंकी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि अरफात यूसुफ पुत्र मो. यूसुफ निवासी राजपोरा पुलवामा को बटमालू से एक ग्लॉक पिस्तौल, 20 जिंदा राउंड और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसने पुलवामा में कई आतंकी वारदातें की थीं और उसी सिलसिले में वह श्रीनगर में था। बटमालू थाने में यूएपीए की धारा 13,23 और आईए अधिनियम की धारा 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।