spot_img
HomeHariyanaSriganganagar : तेरह फरवरी को अवरुद्ध रहेंगे श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ के पंजाब व...

Sriganganagar : तेरह फरवरी को अवरुद्ध रहेंगे श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ के पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर

श्रीगंगानगर : संयुक्त किसान मोर्चा, किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित होने के कारण जिला श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ के पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर अवरुद्ध रहेंगे।

जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी ने बताया कि श्रीगंगानगर व अनूपगढ में सार्वजनिक परिवहन सेवा यथा रोडवेज, लोक परिवहन एवं अन्य बसों का संचालन बाधित रहेगा। आमजन से अपील है कि अगर अत्यावश्यक कार्य नहीं हो तो अपनी यात्रा आगामी दिवसों के लिए टाल दें। साथ ही, निजी वाहनों से भी अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा करें। भारी वाहन मालिक व चालक भी परेशानी से बचने के लिए जिला गंगानगर एवं अनूपगढ़ से पंजाब, हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाने वाले भार वाहनों का 13 फरवरी 2024 को संचालन न करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर