सोनीपत : गांव हसनपुर फ्लाईओवर के पास फैक्टरी के कर्मी से रास्ता पूछने के बहाने रोककर तीन बदमाश उसकी बाइक छीनकर भाग गए। मंगलवार की रात हुई घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव हसनपुर निवासी सुमित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे फैक्टरी से घर के लिए निकला था। रास्ते में ताऊ के बेटे दीपक की बाइक ली व मुरथल स्थित प्रिंस ढाबे पर खाना लेने के लिए चला गया। तभी हसनपुर मोड़ पर फ्लाईओवर के पास एक युवक ने उससे रास्ता पूछने के बहाने रोका, तभी युवक ने हाथ पकड़ लिया और उसकी गर्दन को दबोच लियाए तब तक दो अन्य युवक आ गए और बाइक छीनकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।