Sirsa : पत्नी से कलह के चलते पति ने बेटे सहित जलघर की डिग्गी में लगाई छलांग

0
20

सिरसा : (Sirsa) सिरसा जिले के गांव रामपुरा बिश्नोईयां (in Rampura Bisnoiya village of Sirsa district) में पत्नी से आहत होकर एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने डेढ़ वर्षीय बेटे सहित जलघर की डिग्गी में छलांग लगा दी। व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि बच्चे को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र साधुराम ने शनिवार शाम जलघर की डिग्गी में अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को साथ लेकर छलांग लगा , (Pawan Kumar son of Sadhuram jumped into the water tank along with his one and a half year old) दी। आसपास के ग्रामीणों का शोर सुनकर जलघर के कर्मचारियों ने व्यक्ति व बच्चे को बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बच्चे को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि पवन पानी की गहराई में डूब गया व डूबने से उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पवन कुमार का अपनी पत्नी अनु से विवाद (Pawan Kumar was having a dispute with his wife Anu) चल रहा था। पत्नी रूठ कर अपने मायके किशनगंज बिहार चली गई। पत्नी को लेने के लिए पवन स्वामी दो बार अपनी ससुराल गया, लेकिन लाख कोशिश करने के बावजूद भी पत्नी वापस पवन के साथ आने के लिए राजी नहीं हुई। पवन अपने डेढ़ वर्षीय बेटे परविंदर को साथ लेकर गांव रामपुरा बिश्नोईयां वापस आ गया। करीब दो माह से बेटा व पिता दोनों परेशान थे। इसी परेशानी के चलते गांव के जलघर के पास पवन चक्कर लगा रहा था, जिसको लेकर कर्मचारियों ने उस पर पैनी नजर रखी हुई थी। शाम को चकमा देकर जलघर की पिछली दीवार को फांदकर वह अपने बेटे को उठाकर जलघर की डिग्गी पर पहुंच गया। जलघर की डिग्गी की दीवार पर मृतक पवन ने अपना मोबाइल,गमछा व चप्पल उतार दी। बेटे की निक्कर उतार कर पहले पवन ने अपने बेटे को जलघर की डिग्गी में फेंक दिया और उसके बाद खुद छलांग लगा दी। आवाज सुनकर वाटर वक्र्स के कर्मचारी व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पवन व उसके बेटे को बचाने का प्रयास किया। पवन का बेटा परविंदर पानी में छटपटा रहा (Pawan’s son Parvinder was struggling in the water) था। जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि पानी की गहराई के चलते पवन डिग्गी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से पवन के शव को डिग्गी से बाहर निकाला। जांच अधिकारी गुरतेज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी डबवाली में पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा सुरक्षित है।