Shivpuri : जैन संत की हत्या के बाद आक्रोश, जैन समाज उतरी सड़कों पर

0
174

शिवपुरी : कर्नाटक में जैन संत कामकुमार नंदी मुनिराज की हत्या के विरोध में मंगलवार को शिवपुरी में जैन समाज ने विरोध दर्ज कराया। शिवपुरी में जैन समाज के पदाधिकारियों और समाज बंधुओं ने एकत्रित होकर शिवपुरी में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर यहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया। जिसमें कर्नाटक सरकार से उक्त मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों पर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई है। मंगलवार को शिवपुरी में जैन समाज के लोग हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर आए और यहां पर रैली निकाल कर के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन दिया। जैन समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जैन संत की हत्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज के लोगों ने मुनिराज की हत्या की साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द करने, मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने, जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, जैन धर्म तीर्थ सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।