spot_img

Shimla: शिमला के कुमारसेन में 111 ग्राम चिट्टे के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिमला:(Shimla) अप्पर शिमला की कुमारसेन पुलिस ने लुहरी में चिट्टा की बड़ी खेप बरामद की है। यहां पर स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने कुल्लु जिला के एक युवक से 111 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गुरूवार की रात पुलिस ने लुहरी के पास कनी नाला में नेशनल हाइवे-305 पर नाका लगा रखा था। यहां वाहनों की चैकिंग करते हुए पुलिस ने एक कार को रोका और तलाशी के दौरान चालक से 111 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। आरोपित की पहचान नीरज कुमार (36) निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने चिट्टा के साथ आरोपी को पकड़ा है और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।

New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजारों में तेजी से बढ़ी सोना और चांदी की कीमतें

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में तेजी का रुख जारी है। सोने के भाव में आज 600 रुपये...

Explore our articles