मेरठ:(Meerut ) मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान हो रहा है। मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. और जिलाधिकारी दीपक मीणा (Selva Kumari J. And District Magistrate Deepak Meena) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किए हैं। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कैलाश प्रकाश स्टेडियम पर बने मतदान बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उनके द्वारा जनपद के समस्त मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलते हुए मतदान करने की अपील की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।