spot_img
Homecrime newsShimla: डाक सहायक ने जमाकर्ताओं के हज़ारों रुपये हड़पे, एफआईआर

Shimla: डाक सहायक ने जमाकर्ताओं के हज़ारों रुपये हड़पे, एफआईआर

शिमला: (Shimla) जिला शिमला के रोहड़ू उपमण्डल (Rohru subdivision)में डाक सहायक के पद पर तैनात रहे एक व्यक्ति ने जमाकर्ताओं के हज़ारों रुपये हड़प लिए और फिर डाक विभाग से अनिवार्य सेवानिवृत्ति ले ली। डाक विभाग की तफ्तीश में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर जमाकर्ताओं के पसीने छूट गए।

पुलिस ने डाक सहायक के पद पर तैनात रहे अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डाकघर मंडल शिमला के अधीक्षक की ओर से आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने लगभग एक महीने बाद ही खाता धारकों द्वारा डाकखाने में जमा करवाई गई राशि की अधिकतर रकम उनके खाते में जमा न करवाकर अपने पास रख ली और यह प्रक्रिया कुछ समय तक चलती रही। डाक विभाग को जब इस बारे में पता चला तो विभागीय जांच बिठाई गई और पाया गया कि डाक सहायक अनिल कुमार ने 01.01.2022 से 27.02.2022 तक लगभग 14 जमाकर्ताओं से 1.29 लाख रुपये प्राप्त किये थे, जिसमें से लगभग 52,994 रुपए कुछ समय तक निजी इस्तेमाल करने के बाद दिनांक 21.03.2022 से 24.03.2022 तक जमा किये गये जबकि आरोपी अनिल लगभग 77 हज़ार रुपये डाकघर में जमा नहीं करवा पाया। यह धनराशि विभाग द्वारा विभागीय जांच के दौरान वसूल की गयी और अनिल कुमार को विभाग से अनिवार्य सेवानिवृत्ति कर दी गई। विभाग की जांच में हेराफेरी कर सरकारी धन की हेराफेरी और गबन की पुष्टि हुई है।

रोहड़ू के डीएसपी रविन्द्र नेगी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में जांच जारी है। डाक विभाग की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध रोहड़ू पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 व 409 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर