spot_img
HomelatestShahjahanpur: युवक ने भाई और भतीजी की गोली मारकर की हत्या

Shahjahanpur: युवक ने भाई और भतीजी की गोली मारकर की हत्या

शाहजहांपुर:(Shahjahanpur) निगोही थाना क्षेत्र (Nigohi police station area) में मंगलवार सुबह आपसी विवाद में एक युवक ने अपने सगे भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कई टीम को लगाया है।

निगोही क्षेत्र निवासी श्रीपाल (50) और उसके भाई गुड्डू के बीच अक्सर विवाद होता था। मंगलवार सुबह दोनों भाइयो के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की गुड्डू आदि लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से श्रीपाल (50) और उनकी पुत्री सरस्वती (20) की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अन्य अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मामले से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की आपसी विवाद में भाई ने भाई और भतीजी की हत्या कर दी है। मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर