नाइट क्लब की छत गिरने से 221 की मौत, बचाव कार्य बंद
सेंटो डोमिंगो : (Santo Domingo) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो के एक नाइट क्लब में मंगलवार सुबह हुए भीषण हादसे में अब तक 221 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह दर्दनाक हादसा ‘जेट सेट नाइट क्लब’ की छत ढहने से हुआ, जहां कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी।
हादसे के समय मशहूर गायिका रूबी पेरेज का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। 59 वर्षीय पेरेज के साथ-साथ मेजर लीग बेसबॉल के पूर्व खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल, टोनी ब्लैंको और मोंटेक्रिस्टी प्रांत के गवर्नर नेल्सी क्रूज भी इस हादसे में जान गंवा बैठे। अब तक 146 मृतकों की पहचान की जा चुकी है, जबकि मलबे से 189 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
53 घंटे की लगातार कोशिशों के बाद राहत कार्य समाप्त
आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने गुरुवार सुबह एक भावुक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 53 घंटे की लगातार तलाशी के बाद राहत और बचाव अभियान को औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ”आज मैंने अपने 20 साल के करियर का सबसे कठिन कार्य पूरा किया है।”
राष्ट्रीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने मृतकों की सूची जारी करते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीमें शवों की पहचान और पोस्टमार्टम में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अंतिम शव की पहचान होने तक जांच और अन्य औपचारिकताएं जारी रहेंगी।