Sanaa : इजराइल ने यमन के सना हवाई अड्डे पर किया मिसाइल हमला, हूती का आखिरी विमान नष्ट

0
172

सना (यमन) : (Sanaa) आतंकवादी समूह हूती के हमलों से आजिज इजराइल ने आज बुधवार को सुबह यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमला series of missile attacks) किया। हमले के बाद हवाई अड्डे के ऊपर धुआं उठता दिखा। इजराइल का कहना है कि सना हवाई अड्डे का इस्तेमाल हूती के आतंकी कर रहे हैं। इजराइल के रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने इसकी पुष्टि की है।

इजराइल की वेबसाइट वाई नेट न्यूज के अनुसार, रक्षामंत्री कैट्ज (Defense Minister Katz) ने कहा कि इजराइल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) (IDF)) ने यह हमला यमन से हूती आतंकवादियों के हमले के जवाब में किया गया । इस हमले में हूती के आखिरी बचे विमान को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हूती के विमान को ऑपरेशन ‘गोल्डन ज्वेल’ के तहत मटियामेट कर दिया गया है।

इजराइली वायुसेना ने आज सुबह फिर यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर हमला किया। यमन में मिली खबरों के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई बार हमला किया गया। रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने हमले की पुष्टि की और ऑपरेशन का नाम “गोल्डन ज्वेल” बताया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी इजराइल पर हमला करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी। यमन में बंदरगाहों पर हमले जारी रहेंगे। हूती के अन्य रणनीतिक बुनियादी ढांचों को भी नष्ट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हूती को ईरान का समर्थन प्राप्त है। बावजूद इसके अमेरिका और इजराइल के हमलों ने हूती को भारी नुकसान पहुंचाया है। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह 7:42 बजे यमन से प्रक्षेपित एक अन्य मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले रोक दिया गया।