आरएस पुरा : (RS Pura) आरएस पुरा के चौहाला मोड़ के पास एक कपड़ों के शोरूम के बाहर अवैध तरीके के साथ हुए निर्माण कार्य को प्रशासन की तरफ से तोड़ा गया। एसडीएम आरएस पुरा अनुराधा ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि कस्बे में स्थित एक कपड़ों के शोरूम के बाहर टाइल्स लगाई गई है जिस वजह से जहां पर सड़क हादसे होने का खतरा बन जाएगा क्योंकि टाइल्स मुख्य सड़क के बिल्कुल करीब लगाई गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम एसडीएम आरएस पुरा अनुराधा ठाकुर की अध्यक्षता में जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और शोरूम के बाहर हुए निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया और चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
बताते चलें कि एसडीएम आरएस पुरा मौजूदा समय में म्यूनिसिपल कमेटी आर एस पुरा के कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम कर रही हैं। गत दिवस भी उन्होंने गांव खंबे के पास हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवाया था। इसके अलावा गांव गेगिया के पास भी बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवाया गया था। इस मौके पर एसडीएम अनुराधा ठाकुर ने कहा कि जो लोग सरकारी भूमि पर गलत तरीके के साथ कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।



