Wednesday, September 27, 2023
Homecrime newsRohtak : हथियार लेकर दवाई की दुकान में घुसे बदमाश तो दुकानदार...

Rohtak : हथियार लेकर दवाई की दुकान में घुसे बदमाश तो दुकानदार ने छत से लगाई छलांग

दुकान से नकदी व मोबाइल फोन लेकर बदमाश हुए फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

रोहतक : शनिवार को सिविल रोड स्थित मेडिकल शॉप में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश हथियार लेकर लूटपाट के इरादे से घुसे, इस दौरान जान बचाने के लिए दुकानदार भाग कर छत पर चढ़ गया और ऊपर से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश दुकान से नकदी व मोबाइल फोन भी लूट ले गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार सेक्टर एक निवासी विनोद कुमार ने बताया कि सिविल रोड स्थित उसकी दवाईयों की दुकान है। शनिवार सुबह जब वह दुकान पर बैठा था तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और आते ही उस पर पिस्तौल तान दी, जिससे विनोद घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए दुकान की छत पर चढ़ गया। बाद में बदमाश भी पीछे पीछे छत पर चढ़ गए और विनोद अपनी जान बचाने के लिए छत से कुछ गया। बदमाश दुकान से नकदी व मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।

विनोद द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदिहाडे हुई इस घटना से दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर