spot_img
Homecrime newsRishikesh : चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन के बदले अवैध रूप से पैसे मांगने...

Rishikesh : चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन के बदले अवैध रूप से पैसे मांगने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने यात्रा ट्रांजिट कैंपस में यात्रियों से रजिस्ट्रेशन करने के बदले अवैध रूप से रुपयों की मांग करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मुख्य आरोपित चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन का ही एक वॉलंटियर निकला है।

पुलिस ने आरोपितों का नाम कौशिक विश्वास पुत्र कमलेश विश्वास निवासी गली नंबर 25 गुमानी वाला ऋषिकेश, अमन गुसाईं पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गली नंबर 11 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश, सचिन जुगलान पुत्र मदनलाल जुगलान निवासी गली नंबर 3 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश, मुकेश पांडे पुत्र मनोहर दत्त पांडे निवासी गली नंबर 4 बीस बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश बताये हैं।

पुलिस ने यह गिरफ्तारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वैयक्तिक अधिकारी, चार धाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ऋषिकेश की ओर से एक लिखित तहरीर के आधार पर की है। तहरीर में कहा गया कि दो जून को चारधाम यात्रा प्रबंधन कार्यालय में एक यात्री द्वारा अज्ञात वीडियो दिया गया। वीडियो के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा यात्रियों से रजिस्ट्रेशन करने के बदले अवैध रूप से रुपयों की मांग की जा रही है। यात्रियों से अवैध रूप से पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पंजीकरण निशुल्क किया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि कौशिक विश्वास चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में वॉलंटियर (स्वयंसेवक) है, जो कि अपनी इंडिविजुअल आईडी से टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन स्लॉट बुक करता है। इसके अन्य साथी अमन जो कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में वॉलंटियर के तौर पर काम कर चुका है व सचिन, मुकेश ट्रांजीट कैंप, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर घूम-घूम कर ऐसे यात्रियों को ढूंढते हैं, जो की रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं तथा उनसे बात कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूलते हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन करने या अन्य किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी करने/पैसा वसूलने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी कर रही है। इस प्रकार का कोई भी प्रकरण प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर