RIO DE GRANDE: अटवाल कट से चूके, भाटिया संयुक्त 11वें स्थान पर

0
160
RIO DE GRANDE

रियो डी ग्रांडे :(RIO DE GRANDE) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल प्यूर्टो रिको ओपन (Indian golfer Arjun Atwal Puerto Rico Open) के दूसरे दौर में यहां एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद कट में जगह बनाने से चूक गये। अटवाल ने पहले दौर में 77 का खराब स्कोर किया था जिससे उनका कुल स्कोर चार ओवर का रहा।

कार्सन यंग ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेल और दो दौर के बाद वह चार शॉट की बड़ी बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 130 है और वह पीजीटी टूर पर अपना पहला खिताब जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है।

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अक्षय भाटिया अपने पहले दौर (छह अंडर) की लय को दूसरे दिन जारी नहीं रख सके। वह एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर फिसल गये है।
Agartala: त्रिपुरा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे प्रधानमंत्री मोदी

अगरतला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आठ मार्च को त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है। प्रधानमंत्री आठ मार्च को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं।”

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नयी सरकार आठ मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समोराह में शामिल होने की उम्मीद है। नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह यहां विवेकानंद मैदान में होगा।