Ratlam : रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनों के फेरे विस्तारित

0
186

रतलाम : रतलाम पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुन: विस्तारित की जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने दी।

मीना के अनुसार, गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 26 जून तक अधिसूचित था, 28 अगस्त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09418 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 27 जून, 2023 तक अधिसूचित था, 29 अगस्त, 2023 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09061 मुम्बई सेंट्रल बरौनी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 04 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित था 29 अगस्त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09062 बरौनी मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 07 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित था, 01 सितम्बर, 2023 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09185 मुम्बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 01 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित था, 26 अगस्त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 02 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित था, 27 अगस्?त, 2023 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09091 उधना हिसार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 28 जून, 2023 तक अधिसूचित था, 26 जुलाई, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09092 हिसार उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 29 जून, 2023 तक अधिसूचित था, 27 जुलाई, 2023 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09093 उधना भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 24 जून, 2023 अधिसूचित था, 26 अगस्त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 25 जून, 2023 तक अधिसूचित था, 27 अगस्त , 2023 तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09067 वलसाड उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 26 जून, 2023 तक अधिसूचित था, 31 जुलाई, 2023 तक था गाड़ी संख्या 09068 उदयपुर सिटी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 27 जून तक अधिसूचित था, 01 अगस्त तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 09061/09062 मुम्बई सेंट्रल बरौनी मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है। अगस्त, 2023 में यह ट्रेन एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्या 09091/09092 उधना हिसार उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09092/09094 उधना भगत की कोठी उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्?लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।