रामकुमार वर्मा को बनाया गया कांके का नया थाना प्रभारी
रांची:(Ranchi) रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (Ranchi SSP Chandan Kumar Sinha) ने जिले के 14 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। रामकुमार वर्मा को कांके का थाना प्रभारी बनाया गया है।
जबकि आनंद कुमार मिश्रा को अरगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार विजय कुमार सिंह को खलारी थाना प्रभारी, ब्रह्मदेव प्रसाद को नामकुम थाना प्रभारी, राजेश कुमार सिंह को धुर्वा थाना प्रभारी, रमाकांत ओझा को सुखदेव नगर थाना प्रभारी , मनोज कुमार को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी, उत्तम कुमार उपाध्याय को डेली मार्केट थाना प्रभारी, शशि भूषण चौधरी को रातू थाना प्रभारी, हरिदेव प्रसाद को जगन्नाथपुर थाना का प्रभारी, उमाशंकर को चुटिया थाना प्रभारी, तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा को जगन्नाथपुर यातायात थाना प्रभारी, रवि कुमार सिंह को गोंदा यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पास्कल टोप्पो को तमाड़ अंचल भेजा गया है। इस संबंध में रविवार को एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है।