Ranchi : तीन अपराधी गिरफ्तार, 21 एटीएम सहित कई सामान बरामद

0
148

रांची : रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में कमलेश कुमार, धमेन्द्र सिंह और जितेन्द्र सिंह शामिल है। इनके पास से कमलेश कुमार के पास से 11 एटीएम कार्ड, दो मोबाईल, धमेन्द्र कुमार के पास से छह एटीएम एवं नौ फोन, 95 हजार नकद और जितेन्द्र सिंह के पास से चार एटीएम, 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सिटी एसपी शुभांशु जैन ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ऑटो संख्या (जेएचO1ईटी 7199) के चालक के पास विभिन्न बैंको का अवैध एटीएम कार्ड एवं कुछ अवैध कैश होने की सूचना है , जो मेसरा से बूटी मोड़ की ओर कुछ देर में आएगा। इसी एटीएम से उसके द्वारा लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता है।