Ranchi : ईडी के समन पर नहीं हाजिर हुए साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम

0
139

रांची : (Ranchi) विजय हांसदा को दिल्ली (Vijay Hansda to Delhi) भेजने की व्यवस्था करने के आरोप में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ईडी के राडार पर हैं। उन्हें ईडी की तरफ से दोबारा बुधवार को पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आये। नौशाद आलम ने ईडी को चिट्ठी लिख कर समय मांगा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया है। अब ईडी तीसरी बार नौशाद आलम को समन कर बुला सकता है। इससे पहले नौशाद आलम से ईडी पूछताछ कर चुका है।

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में मुख्य गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में एसपी नौशाद आलम से ईडी ने 28 नवंबर को पूछताछ की थी लेकिन नौशाद आलम के जवाबों से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें दूसरी बार फिर से 6 दिसंबर को बुलाया गया। पहली बार पूछताछ के दौरान नौशाद आलम गोल-मटोल जवाब देते रहे, जिसके बाद उन्हें दोबारा बुलाया गया था।