spot_img
Homecrime newsRanchi : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूटकांड का खुलासा, तीन...

Ranchi : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रांची : तमाड़ थाना पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी आरती कुमारी से हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में करण कुमार यादव, शिव प्रसाद यादव और संतोष सिंह मुंडा शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो नाली देशी कट्टा, बाइक, लूट के 10 हजार 500 रुपये, लूट का स्कूटी, और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सिटी एसपी शुभांशु जैन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी आरती कुमारी से दो लाख 12 हजार 756 रुपये, स्कूटी और मोबाइल फोन, एक टैब, चांदी का चेन हथियार के बल पर लूट लिया गया था। इस संबंध में आरती कुमारी ने तमाड़ थाने में एफआइआर दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर