spot_img
HomejharkhandRanchi : घोटालेबाजों को बचाने के लिए कोर्ट जाती है हेमंत सरकार...

Ranchi : घोटालेबाजों को बचाने के लिए कोर्ट जाती है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

रांची : (Ranchi) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (BJP state president Babulal Marandi) ने रविवार काे कहा कि सरकार का काम है चोरों को पकड़ना, गड़बड़ी की जांच कराना, दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाना लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इसके ठीक उलट घोटालेबाजों को बचाने के लिये बार-बार न्यायालय के शरण में जाकर जांच को लटकाने-भटकाने का काम करती रही है।

मरांडी ने कहा कि वे पहले बता दे रहे हैं कि धनबाद में पिछले पांच सालों में आजादी के बाद के सबसे बड़े कोयला चोरी और घोटाले की सीबीआई, ईडी जांच के लिये हाई कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश को रोकवाने एवं चोरी में शामिल अफसरों को बचाने के लिये हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। उन्हाेंने कहा कि सांच को आंच क्या? यदि कोयला चोरी का माल आपने नहीं खाया है तो डर काहे का? जांच होने दीजिये। सच सामने आ जायेगा। जो खाया है वो भुगतेगा और यदि आपने भी खाया है तब तो जांच को रोकवाना, लटकाना-भटकाना आपकी मजबूरी है। भले जांच नहीं होने देने और चोरों को बचाने के लिये गरीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपये क्यों न फूंकना पड़े? पब्लिक ये सब देख-समझ रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर