Ranchi: घर में सो रही महिला पर फायरिंग, बाल बाल बची

0
297

रांची:(Ranchi) बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू स्थित शिवशक्ति नगर में घर में सो रही महिला पर अपराधियों के गोली चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 1.50 बजे घर में सो रही पिंकी सिंह नाम की महिला पर फायरिंग की गई है।

हालांकि इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि एस्बेस्टस के ऊपर से गोली चलाई गई थी। महिला को गोली नहीं लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।