spot_img

Ranchi: जमीन विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, एक को लगी गोली

रांची: (Ranchi) कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में जमीन विवाद (Land dispute) को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की। फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लगी है, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है। घटना बुधवार देर रात की है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की घटना गगन और आकाश गुट के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं। गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवाई थी जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट और फायरिंग भी हुई। मारपीट में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए है।

इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फायरिंग में घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद सड़क पर लोगों ने हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पहुंची और लोगों को शांत कराया। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने में भी जमकर हंगामा किया, यहां तक की कोतवाली डीएसपी से धक्का-मुक्की भी की गई। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराया।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles