Ranchi : विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों का विस के बाहर धरना

0
290

रांची: (Ranchi) झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भाजपा ने सदन के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। भाजपा विधायकों ने झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। वहीं नियोजन नीति को लेकर भी भाजपा विधायक तीसरे दिन मुखर रहे। साथ ही सरकार से राज्य में नियोजन नीति लागू करने की मांग की। भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा के पांड्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने की मांग की।