खूब बिके जेवर, बर्तन, सोने और चांदी के सिक्के
रामगढ़ : रामगढ़ में धनतेरस पर बाजार में धन की वर्षा हुई। इस बार सिर्फ एक दिन में 100 करोड़ से ऊपर का व्यापार हुआ है। लोग जब खरीदारी के लिए सड़कों पर उतरे तो मानो अपनी तिजोरी ही खोल दी। गाड़ियां और जेवर की दुकानों में सुबह से ही भीड़ जुट गई। यहां लोगों ने भारी मात्रा में जेवर की खरीदारी की। शहर के नामचीन जेवर दुकानों में सुबह 11:00 से ही मुहूर्त को देखते हुए ग्राहक पहुंचने लगे थे। सर्राफा दुकानों में सबसे अधिक सोने और चांदी के सिक्के बिके। इसके अलावा चांदी के बर्तनों पर भी लोगों ने अपनी मेहरबानी दिखाई। कनक ज्वेलर्स, तनिष्क, त्रिभुवन एंड संस ज्वेलर्स के अलावा अन्य जेवर दुकानों में भी खूब भीड़ रही। इन दुकानों में जेवर की बुकिंग भी काफी पहले कर ली गई थी। धनतेरस के मौके पर सोने के बिस्किट ने भी अपनी और लोगों को आकर्षित किया। बाजार में चांदी के बिस्किट ने भी अपनी पैठ बनाई रखी। फर्नीचर का व्यापार भी अच्छा रहा। कोयलांचल के भुरकुंडा, पतरातू, मांडू, गोला, चितरपुर प्रखंड में भी करोड़ों का व्यापार हुआ है।
कार और मोटरसाइकिल शोरूम में भी लगी रही भी भीड़
रामगढ़ के बाजार में ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने भी जमकर व्यापार किया है। कार और मोटरसाइकिल शोरूम में सुबह 9:00 बजे से ही ग्राहक पहुंच चुके थे। जिन लोगों ने धनतेरस के मौके पर डिलीवरी के लिए तैयारी की थी, उनके लिए शोरूम के दरवाजे भी सुबह से ही खुल गए थे। बजाज ऑटोमोबाइल्स, ग्लोब ऑटोमोबाइल्स, अंजनेय ऑटोमोबाइल, पैरेलेक्स होंडा, शिवम ऑटोमोबाइल, टीवीएस शोरूम ने भी जमकर गाड़ियां बेची है।
बर्तनों और इलेक्ट्रिक सामान का बाजार भी रहा गर्म
बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर भी जमा रहा। लोग अपने घरेलु प्रयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी जमकर की। ग्राहकों ने पीतल और कांसे के बर्तन पर अपनी नजर जमा रखी थी। इसके अलावा। स्टील के बर्तनों पर भी ग्राहकों की भीड़ जमी रही। डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए। धनतेरस पर खरीदारी करने पहुंचे लोग बाजार से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे। लोगों ने धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा का भी निर्वहन किया। इलेक्ट्रिक सामान का बाजार भी धनतेरस के मौके पर गर्म था। टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन के अलावा कई अन्य घरेलू उपयोग के मशीन लोगों ने खरीदे।