Rajouri : तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरी, 20 लोग घायल

0
108

राजौरी :(Rajouri) राजौरी जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के कालीधार इलाके में हुई, बस चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद करीब 150 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन तीर्थयात्रियों को शिव खोडी इलाके में ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।