राजगढ़ : जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र में पचोर रोड़ स्थित पाटीदार पेट्रोलपंप के समीप रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार दो बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए, जिनमें पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
विवेचक अधिकारी रविन्द्र मुजाल्दे ने बताया कि हादसा पचोर-बोड़ा रोड़ स्थित पाटीदार पेट्रोलपंप के समीप हुआ। हादसे में एक बाइक पर सवार रामचरण (32) पुत्र महेश राठौर निवासी पिपलियाबाग थाना नरसिंहगढ़, उसका दो वर्षीय बेटा चिराग और देवराज विश्वकर्मा घायल हो गए, जो उज्जैन से गांव लौट रहे थे, वहीं अन्य बाइक पर सवार शर्मा जी, उनकी पत्नी व नातिन घायल हो गई, जो हादसे के बाद मौके से सीधे अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने रामचरण राठौर की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



